10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बौंसी मेला परिसर में बढ़ रही रौनक, सजने लगी दुकानें

बौंसी मेला परिसर में मेले की रौनक अब धीरे-धीरे नजर आने लगी है. मेला आयोजन की तिथि नजदीक आते ही परिसर में दुकानों का सजना शुरू हो गया है.

बौंसी. बौंसी मेला परिसर में मेले की रौनक अब धीरे-धीरे नजर आने लगी है. मेला आयोजन की तिथि नजदीक आते ही परिसर में दुकानों का सजना शुरू हो गया है. मालूम हो की 14 जनवरी से ऐतिहासिक बौंसी मेला का शुभारंभ होता है. दूर-दराज से पहुंचे दुकानदार अपने-अपने स्टॉल लगाने में जुटे हुए हैं. खिलौने, कपड़े, घरेलू सामान, श्रृंगार सामग्री, खानपान और पूजा सामग्री की दुकानें क्रमशः आकार लेने लगी हैं. मेले में मनोरंजन के साधनों की भी तैयारी जोरों पर है. खेल-तमाशा दिखाने वाले कलाकार अपने उपकरणों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. वहीं बच्चों और युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहने वाले झूले, ब्रेक डांस, ड्रैगन झूला, नाव झूला सहित अन्य झूलों की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है. खानपान की दुकानों पर भी तैयारी दिखाई दे रही है. चाट, पकौड़ी, जलेबी, मिठाई, चाउमीन, आइसक्रीम सहित विभिन्न व्यंजनों की दुकानें लगने लगी हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार मेले में अच्छी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जिसको लेकर वे पहले से ही पूरी तैयारी कर रहे हैं. सरकारी मेल होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है. मेला क्षेत्र में अस्थायी शेड, प्रकाश व्यवस्था तथा रास्तों को दुरुस्त करने का कार्य भी जारी है. स्थानीय लोगों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को मेले के शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार है. लोगों का कहना है कि बौंसी मेला न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि यह आपसी मेल-जोल और सांस्कृतिक परंपरा का भी प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel