13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम दर्शन व बेहतर व्यवस्था प्रशासन की प्राथमिकता

मंदार महोत्सव, बौंसी एवं पापहारिणी मेला के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

बौंसी व पापहारिणी मेला को लेकर डीएम की ब्रीफिंग, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

बौंसी. मंदार महोत्सव, बौंसी एवं पापहारिणी मेला के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, प्रशासनिक वह पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रेस, मेला में ड्यूटी पर लगाये गये दंडाधिकारियों पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम दर्शन और बेहतर व्यवस्थाएं प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं.

बेहतर तरीके से मेला चलाना प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी

ब्रीफिंग के दौरान डीएम ने बताया कि मेला क्षेत्र को कई जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है, ताकि भीड़ नियंत्रण और प्रशासनिक निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके. प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मुख्य रूप से उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बेहतर तरीके से मेला चलाना प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए समय पर उन्होंने सभी को अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. बाहर से आ रहे कलाकारों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की सलाह दी. स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने आवश्यक दवाइयां के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखना की सलाह दी.

शौचालय, पेयजल, अग्नि शमन सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश

वहीं ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर रखने का निर्देश दिया. श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो उसके लिए शौचालय, पेयजल, अग्नि शमन सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. कार्यक्रम को एडीएम अजीत कुमार के द्वारा भी संबोधित किया गया. उन्होंने मेला की सफलता के लिए पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट के बीच आपसी समन्वय में बनाये रखने का निर्देश दिया. पिछले वर्ष कार्यक्रम में भगदड़ में कुर्सी टूटने की बात को दोहराते हुए एडीएम ने कहा कि इस वर्ष लापरवाही से ड्यूटी करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने पदाधिकारी से सेल्फी कलचर से बचने की सलाह देते हुए ईमानदारी पूर्वक काम करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि मेला क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, वहीं ड्रोन के माध्यम से भी लगातार निगरानी की जायेगी. दोनों मेला में कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा, जहां से सभी विभागों के बीच समन्वय किया जायेगा. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने कानून-व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि असामाजिक तत्वों, जेबकतरों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

आपात स्थिति से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम व रिजर्व बल है तैयार

महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गयी है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और रिजर्व बल को भी तैयार रखा गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेला परिसर में अस्थाई थाना भी बनाया गया है. जिसमें थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद कामत की नियुक्ति की गयी है. पूरे मेला क्षेत्र को पांच मोबाइल गश्ती दल में बांटा गया है. साथ ही 15 पैदल गश्ती दल भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष योजना बनायी है. मेला अवधि के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है तथा वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. ट्रैफिक पुलिस को प्रमुख चौराहों और संपर्क मार्गों पर तैनात किया गया है. नगर पंचायत को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और कचरा प्रबंधन के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं. अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.

अंत में डीएम ने श्रद्धालुओं और आमजन से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या या आपात स्थिति में कंट्रोल रूम या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी से तुरंत संपर्क करें. प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि बौंसी एवं पापहारिणी मेला को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel