बाल संस्कार केंद्र में बच्चों को दी जाती है नि:शुल्क स्कूल पूर्व शिक्षा कटोरिया. कटोरिया क्षेत्र के कांवरिया पथ में कुरावा गांव स्थित किशनगंज सेवा सदन उर्फ किशनगंज धर्मशाला में संचालित बाल संस्कार केंद्र में समाज के दबे-कुचले व अभिवंचित वर्ग के सैकड़ों बच्चों को नि:शुल्क स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान की जाती है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को मुख्य अतिथि सह किशनगंज सेवा सदन के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन, ट्रस्टी सदस्य दिनेश कूचामनिया उर्फ दीनू, शीत प्रसाद साह एवं महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के डीएलएड संकाय के अध्यक्ष विजयानंद सिंह द्वारा सैकड़ों बच्चों के बीच स्वेटर, बिस्कुट व कुरकुरे का वितरण किया गया. किशनगंज सेवा सदन के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज धर्मशाला में संचालित बाल संस्कार केंद्र में स्कूल का अब तक मुंह नहीं देख सकने वाले बच्चों को नि:शुल्क पढाई के साथ-साथ पाठ्य सामग्री, ड्रेस, जूता आदि प्रदान किए जाते हैं. उन्होंने संस्था के अन्य सक्षम ट्रस्टी सदस्यों से छोटे-छोटे बच्चों के बीच ठंड के मद्येनजर स्वेटर वितरण कार्य में हाथ बंटाने की अपील भी की. स्वेटर वितरण शिविर को सफल बनाने में रौनक दूबे, रवि पांडेय, अंसार आलम, सीपक कुमार, सीताराम यादव, कमल कुमार, रॉकी कुमार, विभिषण, विष्णु, वंदना शर्मा, राजेश्वरी, राधा देवी आदि ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

