विज्ञान व कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने पेश किया आकर्षक मॉडल
17 Jan, 2026 7:00 pm
विज्ञापन

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय शक्तिनगर चंदन डैम में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
विज्ञापन
नवोदय विद्यालय में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का किया आयोजन
बौंसी.
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय शक्तिनगर चंदन डैम में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. शनिवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन अद्वैत मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिवधाम के प्राचार्य आलोक मिश्रा, दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदन डैम के वरिष्ठ शिक्षक जनार्दन प्रसाद और जेएनवी बांका के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया. मां सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ प्रदर्शनी की औपचारिक शुरुआत की गयी. नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर अतिथियों को सम्मानित किया और विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया. तीनों अतिथियों और तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने विज्ञान प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न प्रकार के मॉडल का निरीक्षण किया, उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली और उनका मूल्यांकन किया. सस्टेनेबल डेवलेपमेंट के थीम पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी में सामाजिक विज्ञान और गणित के भी मॉडल थे. जिसमें पाइथागोरस प्रमेय, मैजिकल गणित, अलजेब्रेक एक्सप्रेशन, पानी से संचालित कार, वॉटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रोपोनिक्स, स्वच्छ एवं शुद्ध भोजन से संबंधित मॉडल, ग्राम सभा आदि से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए गये. वर्ग छठी से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सभी मॉडल को चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए उसकी व्याख्या भी की. आर्ट गैलरी के छात्रों ने कला शिक्षक प्रवीण कुमार विश्वकर्मा के सानिध्य में सती बिहुला और विषहरी की लोक कथा को मंजूषा पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया, जो प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहा. विद्यालय के विज्ञान शिक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी में लगाये गये मॉडल के लिए छात्रों ने बहुत पहले से तैयारियों शुरू कर दी थी, जिसमें कुछेक मॉडल कटिहार क्लस्टर में भी भेजे गये थे.अतिथियों ने विद्यालय का किया भ्रमण
समारोह में दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षाएं और छात्र -छात्राएं भी दर्शक के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने भी विज्ञान प्रदर्शनी और कला दीर्घा की बहुत प्रशंसा की. विज्ञान प्रदर्शनी के बाद सभी अतिथियों और दुर्गा उच्च विद्यालय के छात्रों को विद्यालय की लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, आर्ट रूम, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला आदि का भ्रमण कराया गया. सभी अतिथि विद्यालय में हो रहे विकास कार्यों को देखकर प्रसन्न हुए और विद्यालय में शिक्षा से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर प्रभावित भी हुए. कार्यक्रम के संचालन में एसपी सिंह, केशव कुमार, नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, सत्यरंजन प्रधान, बिनीता कुजूर, सुषमा कुमारी, पूनम कुमारी,आशुतोष शुक्ला, सचिन यादव, ज्योति कुमारी, सौरभ झा, आकांक्षा भारद्वाज, सन्तोषिनी नायक, लक्ष्मी शर्मा, कौस्तव राय, पवन कुमार, संजीत कुमार आदि शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई. वर्ग एकादश के छात्र मुकेश कुमार, तनु प्रिया और श्वेता कुमारी ने छात्रों के बीच समन्वयन में महती भूमिका निभाई. विद्यालय के कैलाश मरांडी, रितेश कुमार, रौशन राज, जय कुमार प्रसाद, अजय हरिजन, ललन दास आदि ने भी सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










