15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 दिनों से लापता छात्र कन्हैया शर्मा बोकारो से सकुशल हुआ बरामद

कटोरिया थाना क्षेत्र के मचवरिया गांव स्थित नानी घर से स्कूल जाने के लिए निकले लापता छात्र कन्हैया शर्मा को 13 दिनों बाद झारखंड के बोकारो से सकुशल बरामद कर लिया गया है.

नानी घर से अपने स्कूल जाने की बजाय बोकारो चला गया था छात्र

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के मचवरिया गांव स्थित नानी घर से स्कूल जाने के लिए निकले लापता छात्र कन्हैया शर्मा को 13 दिनों बाद झारखंड के बोकारो से सकुशल बरामद कर लिया गया है. उक्त छात्र मूल रूप से भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्जूगंज हॉल्ट गंगापुर का रहने वाला है, जो सुनील शर्मा व तुलसी देवी का पुत्र है. वह मचवरिया गांव स्थित अपने नाना नागेश्वर शर्मा के घर पर रहकर पढ़ाई करता है. उसका नामांकन कटोरिया बाजार स्थित संत जेवियर्स स्कूल में चतुर्थ कक्षा में दर्ज है. गत छह अक्टूबर 2025 को वह नाना के गांव मचवरिया से ऑटो द्वारा कटोरिया स्थित स्कूल के हॉस्टल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल जाने की बजाय वह कटोरिया स्टेशन से ट्रेन पकड़कर पहले जसीडीह, फिर वहां से बोकारो चला गया. बोकारो में पुलिस की नजर इसपर पड़ी, तो इसे बाल-सुधार गृह भेज दिया गया. जहां से परिजनों तक जब सूचना पहुंची, तो परिजन व पुलिस ने बोकारो बाल सुधार गृह से उसे सकुशल घर लाया. इसके साथ ही परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel