19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटोरिया व चांदन में अभियान चलाकर जब्त किये कई वाहन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार को कटोरिया व चांदन क्षेत्र में वाहनों की सघन जब्ती अभियान चलाया गया.

बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे शामिल

कटोरिया/चांदन. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार को कटोरिया व चांदन क्षेत्र में वाहनों की सघन जब्ती अभियान चलाया गया. बीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय, हाई स्कूल व मुख्य सड़क मार्ग पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ शामिल रहे. कटोरिया में हाइस्कूल के सामने, कटोरिया चौक व जमुआ मोड़ में बीडीओ देवाशीष कुमार, बीइओ मनोज मिश्र, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार राय व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रिचा कुमारी की संयुक्त टीम ने विभिन्न वाहनों को जब्त किया. जब्त वाहनों को हाइस्कूल कैंपस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. जिसमें स्कॉर्पियो, बोलेरो, पिकअप वैन, टाटा मैजिक आदि शामिल हैं. जब्त वाहनों का लॉग-बुक भी खोला जा रहा है. वाहन मालिकों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया व ईंधन का भुगतान भी किया जाएगा. इस अभियान में संजीत कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, दाहिर हुसैन मुन्ना आदि शामिल थे. उधर चांदन में प्रखंड मुख्यालय गेट पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सड़क से गुजर रही स्कॉर्पियो, बोलेरो, पिकअप वैन, मिनी ट्रक, टाटा मैजिक गाड़ी आदि को जब्त करने का कार्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel