जिले के सभी सरकारी, निजी व आंगनबाड़ी केंद्रों की 5 जनवरी तक बढ़ा दी गयी छुट्टियां
बांका. जिले में लगातार पड़ रही भीषण ठंड और सुबह-शाम घने कोहरे को देखते हुए आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टियां बढ़ा दी गयी है. सभी विद्यालय अब आगामी 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. डीएम नवदीप शुक्ला ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया है. डीएम के जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी 5 जनवरी तक के लिए रोक रहेगी. इसमें प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं. वहीं कक्षा 9 से ऊपर तक की कक्षाओं को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा से संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

