कटोरिया/जयपुर. कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कानीबेल में शुक्रवार को भारत रत्न, लौह पुरुष व देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. जिसमें सभी शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया. इस क्रम में सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ ही राष्ट्रभक्ति, देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाए रखने का संकल्प भी लिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन कुमार गुप्ता, सहायक शिक्षक अनंत कुमार, संजय कुमार, सुमन कुमार ने बारी बारी से लौह पुरूष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन कुमार गुप्ता ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन व उनके महान कार्यों पर प्रकाश डाला. साथ ही विद्यालय के छात्रों से सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का अनुरोध भी किया. मौके पर छात्र-छात्रा नेहा भारती, प्रीति कुमारी, प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, चंचला कुमारी, कोमल कुमारी, ममता कुमारी, संतोष कुमार, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

