22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी-नीतीश ने बदली देश व बिहार की तकदीर और तस्वीर : संजय सेठ

देश के केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कटोरिया स्थित इंदिरा गार्डन में एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडू के समर्थन में स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक की.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कटोरिया में व्यवसायियों संग की बैठक

कटोरिया. देश के केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कटोरिया स्थित इंदिरा गार्डन में एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडू के समर्थन में स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश व बिहार की तस्वीर और तकदीर बदल दी. जो बिहार पहले अपहरण व जंगलराज से बदनाम था, एनडीए के सुशासन में आज लोग गौरव के साथ कहते हैं कि हम बिहारी हैं. इस क्रम में उन्होंने केंद्र व बिहार राज्य सरकार की कई उपलब्धियों को भी गिनाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 14 नवंबर को चुनाव परिणाम के उपरांत कटोरिया में दूसरी दीपावली मनेगी. जनता जनार्दन ने बड़ी जीत दर्ज करायी तो वे विजय जुलूस में भी शामिल होने पहुंचेंगे. इस मौके पर मध्यप्रदेश से पहुंचे भाजपा नेता गौरव कुमार, एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडु, क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडेय, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, अनुपम गर्ग, अजीत भगत, श्रीकांत चौधरी, गणेश चौधरी, ठाकुर सौरभ सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, मुन्ना भगत, नीरज कुमार, पंकज गुप्ता, ज्योतिष मंडल, रोहित पंडित, रामजीवन पांडेय, सन्नी चौधरी, सूरज गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel