शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरी किसानों की जीवन दायिनी लोहागढ़ नदी और बदुआ नदी में प्रशासन के सख्ती के बाद भी बालू के अवैध खनन का खेल बड़े पैमाने पर जारी है. स्थिति यह है कि इस जीवन दायिनी दोनों नदियों को बर्बाद कर सिंचाई संरचना को ध्वस्त करने में बालू माफियाओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. नतीजतन दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. बालू की अवैध खनन की मिल रही शिकायतकों के बाद शुक्रवार को खनन निरीक्षक अल्का कुमारी और शंभुगंज के पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से कई घाटों पर और सड़कों पर अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए छापेमारी की. इस दौरान भौड़ा मोड़ के पास से एक बालू लदे ऑटो को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि ऑटो चालक पुलिस को देखते ही भागने में सफल हो गया. इसी क्रम में खनन निरीक्षक और थानाध्यक्ष ने शंभुगंज-खेसर मुख्य सड़क के प्रतापपुर गांव के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. बालू का चालान व कागजात की मांग की तो कोई भी कागज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जब्त बालू लदे ऑटो व ट्रैक्टर को शंभुगंज थाने लाया गया. शंभुगंज थाना क्षेत्र में खनन निरीक्षक और थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से बालू माफिया के विरुद्ध की गयी छापेमारी की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. विदित हो कि तीन दिन पूर्व खनन निरीक्षक और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चकरतनी गांव के पास से बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा था., जबकि चालक भागने में सफल हो गया था. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पकड़े गये ऑटो और ट्रैक्टर के चालक और मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

