पंजवारा. प्रशासन चाहे लाख दावा करे, लेकिन अभी भी नदियों से अवैध रूप से बालू की चोरी रुक नहीं रही है. पुलिस विभाग का मानना है कि बालू की चोरी पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. लेकिन जब खनन विभाग छापेमारी करता है, तो बालू खनन के किस्से सामने आ जाते हैं. इसी कड़ी में गत गरुवार की रात्रि जिला खनन पदाधिकारी रीना कुमारी के नेतृत्व में पंजवारा थाना क्षेत्र के चीर नदी घाट पर छापेमारी की गयी तो यहां से टीम के द्वारा अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से ट्रैक्टर चालक और मालिक फरार हो गये. ऐसे में स्थानीय पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी हो जाता है. आखिर जब बालू उठाव बंद है, तो फिर खनन विभाग कैसे बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर रहा है. कुछ दिन पहले भी खनन विभाग के द्वारा दिनदहाड़े बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया गया था. मौके पर से चालक व मालिक को भी धरदबोचा था. खनन विभाग के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से यह साफ जाहिर हो रहा है कि पंजवारा में बालू माफिया का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. ग्रामीण सूत्रों की माने तो चीर एवं सुखनिया नदी में माराटीकर, विक्रमपुर, डौकी, पासो, सबलपुर सहित अन्य क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर से पंजवारा आकर खनन विभाग कार्रवाई कर रहा है, लेकिन महज तीन किलोमीटर दूर स्थित स्थानीय थाना अब तक निष्क्रिय बना हुआ है. यह मामला यहां ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीण ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और बालू माफिया के बीच मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का यह खेल बदस्तूर जारी है.
बालू उठाव के खेल में ऑटो व जुगाड़ गाड़ी है सक्रिय
क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार में स्थानीय जुगाड़ गाड़ी सक्रिय हैं. इसके अलावा ठेला, रिक्शा व ऑटो से बालू की चोरी हो रही है. जुगाड़ गाड़ी व ऑटो का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है, जो रात के अंधेरे में बालू की चोरी कर ऊंची कीमत पर वांछित जगहों पर बेचते हैं. खास यह भी कि इस अवैध खेल में स्थानीय पासर गिरोह भी सक्रिय हैं, जो बाइक से स्थानीय पुलिस का लोकेशन लेकर अपने आकाओं को बताते हैं. जब स्थिति अपने पक्ष में होती है तो बालू का उठाव चालू कर देते हैं. जिसे रोकना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. बालू के इस खेल में कारोबारी सरकार के राजस्व को चूना लगाकर लाखों कमा रहे हैं.
पूरे मामले को लेकर जिला खनिज विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बालू खनन की रोकथाम के लिए विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. गत गुरुवार की रात छापेमारी के दौरान बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.बलवंत कुमार, जिला खनिज विकास पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

