19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar election 2025 : सामान्य प्रेक्षक ने मतदाता सूची व वोटर गाइड वितरण कार्य का लिया जायजा

Bihar election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कटोरिया विधानसभा सीट पर आगामी 11 नवंबर मंगलवार को होने वाले चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा भी धरातल पर निरीक्षण का कार्य जारी है.

Bihar election 2025 : कटोरिया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कटोरिया विधानसभा सीट पर आगामी 11 नवंबर मंगलवार को होने वाले चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा भी धरातल पर निरीक्षण का कार्य जारी है. बुधवार को निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शनावास एस ने कटोरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों के विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची व वोटर गाइड वितरण कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया. साथ ही विभिन्न ग्रामीण मतदाताओं से भी पूछताछ की. सामान्य प्रेक्षक ने प्रखंड के मेढ़ा, मनियां, जमदाहा, पड़मान उर्दू, फट्टापाथर, कटहरा व घुटिया मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में बूथ पर मौजूद सभी बुनियादी सुविधाओं जैसे भवन, पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प, वेब-कास्टिंग की सुविधा, साफ-सफाई आदि की अद्यतन रिपोर्ट ली. मतदान कार्य व मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर बूथों पर उपलब्ध सुविधा संतोषजनक पाया गया. इस मौके पर कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार, एमओ दिग्विजय, संजीत कुमार, संतोष कुमार गुप्ता के अलावा प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, विनीता कुमारी, विशेश्वर हरिजन, देवनंदन कुमार, राजकिशोर कुमार, परशुराम, चित्रसेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel