अमरपुर. राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार में सीओ रजनी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर सीओ ने कहा कि राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान टीम घर-घर जाकर आवेदन पत्र का वितरण करेगी. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक हर पंचायत में कैंप लगाकर भरे हुए फॉर्म व जरूरी कागजात जमा लिए जायेंगे. हर अंचल में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो कैंप लगाए जाएंगे. ऑनलाइन जमाबंदी में नाम, खाता, खसरा, रकबा, लगान जैसी त्रुटियों का सुधार तेजी से किया जाएगा. रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी, आपसी सहमति या न्यायालय के आदेश से बंटवारा और छूटी हुई जमाबंदी को भी ऑनलाइन करने की सुविधा होगी. राजस्व महाअभियान के कैंप की तिथि की जानकारी बिहार भूमि पोर्टल के लिंक से या पंचायत प्रतिनिधियों से ली जा सकती है. इस अवसर पर बीडीओ प्रतीक राज, एमओ अंजनी कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, सीआई राजेश झा, अंचल अमीन, राजस्व कर्मी व विकास मित्र सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

