बांका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने प्रचार में झोंकी ताकत
बांका. सूबे के पूर्व मंत्री सह एनडीए समर्थित बांका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने शनिवार को बांका प्रखंड के पुरानी लेहता, बाघीतरी, समुखिया, रंगनिया, बेहरा, कारीपाथर, गुनाकोल, तेतरियावरन सहित कई गांवों में में पहुंचकर मतदाताओं से वोट की अपील की. उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और सिंचाई से जुड़ी विषयों पर चर्चा की. साथ ही इसे और बेहतर बनाने पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. युवाओं और किसानों को रोजगार, प्रशिक्षण तथा कृषि-आधारित सुविधाओं को अपेक्षानुसार जमीन पर उतारने की बात कही. इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बांका की जनता का विश्वास और आशीर्वाद एनडीए के साथ बना हुआ है, इससे उन्हें शक्ति मिलती है. निश्चित रूप से एनडीए की नयी सरकार में बांका का योगदान प्रबल होगा. इस बार बुनियादी सुख-सुविधाओं के साथ नौकरी और रोजगार को भी प्राथमिकता दी जायेगी. बांका तेजी से विकसित और प्रगतिशील क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान को स्थापित करेगा. इसके लिए उन्होंने जनता से भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने समर्थकों और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी तरफ से उठायी गयी हर मांग को प्राथमिकता के साथ पूरी करायी जायेगी. साथ ही अपने कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्य को भी गिनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

