13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल-तेजस्वी को नहीं दिखायी दे रहा बिहार का विकास : डॉ मोहन यादव

फुल्लीडुमर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बेलहर विधानसभा के एनडीए के जदयू उम्मीदवार मनोज यादव के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

फुल्लीडुमर. आगामी 11 नवंबर को द्वितीय चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बालादेव ईटहरी खेल मैदान फुल्लीडुमर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बेलहर विधानसभा के एनडीए के जदयू उम्मीदवार मनोज यादव के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि वोट की चोट से विरोधियों को उखाड़ कर फेंकना है. डबल इंजन की सरकार में बिहार में काफी विकास हुआ है, जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव को दिखायी नहीं दे रहा है. इस बार बिहार के मतदाता विकास के नाम पर वोट करेंगे. पार्टी का चुनाव चिह्न तीर असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. यही प्रतीक पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा. उन्होंने बिहार में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में बंपर बहाली कर यहां के पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी देने, पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये किए गए. उन्होंने कहा कि जिस तरह फिल्मी दुनिया में अभिनेता मनोज कुमार ने तहलका मचाने का काम किया है, उसी प्रकार राजनीतिक में पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार ने विकास का कार्य करते हुए क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने पार्टी के चुनाव चिह्न तीर छाप पर बटन दबाकर पार्टी प्रत्याशी को एक बार फिर चुनाव जिताकर विधानसभा भेजने की बात कही. इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर मध्य प्रदेश के सीएम का भव्य स्वागत किया गया. सभा को मुखिया चंदन कुमार, प्रमुख गौतम प्रकाश, लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव, विवेकानंद तांती, संजय मंडल, रंजीत यादव, कुमार भगत, लखनलाल देव, संजय मांझी, शैलेंद्र मंडल, दिनेश सिंह, मनटुन भगत आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह एवं मंच संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनुजानंद अनुज ने किया. सभा में एनडीए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel