22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथगढ़ में हुई अग्निकांड में 15 हजार नकदी समेत एक लाख की संपत्ति राख

कटोरिया नगर पंचायत के राधानगर बाजार स्थित हथगढ़ मुहल्ला में बुधवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस लीक होने से समूचे घर में आग लग गयी.

रसोई गैस लीक होने से हुआ हादसा, बचाव कार्य में गृहस्वामी भी झुलसा कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत के राधानगर बाजार स्थित हथगढ़ मुहल्ला में बुधवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस लीक होने से समूचे घर में आग लग गयी. इस अग्निकांड में 15 हजार रुपये नकदी सहित लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व जरूरी कागजात जलकर खाक हो गयी. बचाव कार्य में गृहस्वामी भी झुलस कर जख्मी हो गया. अग्निकांड की सूचना पर पहुंची अग्निशामक वाहन से आग को बुझाया गया. तब तक अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुकी थी. हथगढ़ निवासी पीड़ित गृहस्वामी लक्ष्मण दास ने बताया कि बुधवार को उसकी पत्नी रीना देवी घर में खाना बना रही थी. सिलिंडर की पाइप से पहले से ही गैस का रिसाव हो रहा था. माचिस जलाते ही समूचे घर में आग की लपट उठने लगी. गृहस्वामी ने काफी मशक्कत से कमरे से अपनी पत्नी व बेटा-बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला. इस क्रम में उसका दाहिना हाथ भी झुलस गया. अग्निकांड में 15 हजार रुपये नकदी के अलावा घर के अंदर रखा सारा सामान, कपड़ा, बर्तन, चूल्हा, राशन सामग्री, जमीन का सारा दस्तावेज आदि जल गया. इस हादसे पर महादलित गृहस्वामी लक्ष्मण दास, उसकी पत्नी रीना देवी, पुत्री ललिता कुमारी व पुत्र राजकुमार गहरे सदमे में हैं. चूंकि अग्निकांड के बाद घर में एक भी सामान सुरक्षित नहीं बचा है. सिर्फ शरीर पर पहना हुआ कपड़ा मात्र बच पाया. इधर, नगर पंचायत के उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम व पूर्व जिला पार्षद टुनटुन दास ने सीओ से मामले की जांच व पीड़ित गृहस्वामी को उचित मुआवजा व राहत सामग्री प्रदान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel