14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर पंचायत के लिए स्थानीय संसाधनों का सही उपयोग जरूरी

शंभुगंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया

शंभुगंज में मुखिया, पंचायत सचिव, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक का प्रशिक्षण संपन्न शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया. इस अवसर पर बीडीओ नीतीश कुमार, बीपीआरओ सुरेन्द्र कुमार पाल सहित मुखिया, पंचायत सचिव व अन्य उपस्थित थे. प्रशिक्षण में उपस्थित मुखिया व अन्य को एलएसडीजी थीम 3, 4, 5, 6, 8 व 9 पर आधारित गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से प्रारंभ किया गया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों की क्षमता वृद्धि कर स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों एलएसडीजी को पंचायत स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करना था. प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता, आत्मनिर्भर पंचायत, सुशासन व संस्थागत सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के समापन सत्र में शनिवार को एलएसडीजी थीम 6 के तहत आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत व थीम 8 के तहत सुशासन वाली पंचायत पर विशेष फोकस किया गया. पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो सुष्मिता सिन्हा व विक्रम कुमार द्वारा इन विषयों पर प्रभावी ढंग से बताया गया. गांधी फेलो ने बताया कि आत्मनिर्भर पंचायत के लिए स्थानीय संसाधनों का सही उपयोग, रोजगार सृजन, स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा तथा सरकारी योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन आवश्यक है. कार्यक्रम के अंत में यह विश्वास व्यक्त किया गया कि इस प्रशिक्षण से पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी तथा प्रखंड क्षेत्र की पंचायतें सतत विकास की दिशा में और अधिक मजबूत कदम बढ़ा सकें. इस मौके पर वारसावाद पंचायत के मुखिया भास्कर प्रियंका भारती, पड़रिया पंचायत के मुखिया नेहा देवी, पंचायत सचिव राजीव कुमार भगत, सुर्य देव कुमार, नागेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार, राजीव कुमार पाण्डेय, डीइओ राजेश कुमार, कुंदन कुमार, मनिष कुमार शर्मा, अजीत कुमार सिंह, मो शाहिद, बम शंकर कुमार, अभिषेक राणा, कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार, नवीन कुमार, पप्पू कुमार, सग्राम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel