कहा अपने बच्चों का चेहरा याद कर जनता का लायें राज धोरैया. जन सुराज के उद्घोष यात्रा के तहत प्रशांत किशोर ने गुरुवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस गर्मी में आपका बेटा बच्चा राज्य में कहीं जाकर फैक्ट्री में नौकरी कर रहा है. आपके बच्चे 5 -10 हजार के लिए बाहर में अपनी हड्डी गला रहे हैं, लेकिन आप लोगों को उनकी कोई चिंता नहीं है. इसलिए पूरे बिहार का दौरा कर एक करोड़ लोगों को बनाया तथा नये विकल्प के रूप में जनसुराज की स्थापना की. जनसुराज का मतलब जनता का सुंदर राज है. कहा कि आपने नीतीश मोदी व लालू का राज देख लिया है. बिहार की स्थिति तब बदलेगी, जब यहां जनता का राज होगा. कहा कि बिहार में विकल्प के लिए प्रयास कर रहे हैं. श्री किशोर ने कहा कि अगर हम पर भरोसा है तो अगली बार जब वोट देने के लिए जाइए तो दो चीज याद रखें. जिन नेताओं ने आपको लूटा है, आपके बच्चों को अनपढ़ मजदूर बनाया है. चाहे वह आपके जात का ही क्यों ना हो. उन्हें वोट नहीं देना है. हिंदू-मुसलमान कर जो लोगों को बांट रहे थे. कहा कि अगर वोट के लिए 2000 देगा तो अवश्य लेना है, क्योंकि 5 वर्ष आपको एवं आपके बच्चों को लूटकर पैसा जमा किया है. राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, भूमि के दाखिल खारिज, सर्वे में लोगों से पैसा लिया जा रहा है. घर-घर में शराब पहुंच रही है और नीतीश कुमार कह रहे हैं कि शराबबंदी है. जब वोट देने जायें तो अपने बच्चों का चेहरा याद कर लें. एक बार अपने-अपने बच्चों के लिए वोट दें. कहा कि इस बार जो दिवाली व छठ होगी वह आपके बिहार की बदहाली का अंतिम पर्व होगा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर महिला पुरुष को 2 हजार रुपए का मासिक पेंशन दिया जायेगा. जिसका बच्चा 15 वर्ष से कम उम्र का है जब तक आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल भेजेंगे तब तक आपके बच्चे का फीस भरा जायेगा. इससे पहले प्रशांत किशोर पटवा चौक पर चंदाडीह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह के आवास पर रूके, जहां जन सुराज के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य बलजीत कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में उपस्थित जनसुराजियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बलजीत सिंह ने किया. मौके पर जनसुराज नेत्री सुजाता वैध, जिलाध्यक्ष रवीश कुमार, चंदन सिंह, राजीव सिंह, सुमन पासवान, रणबीर यादव, काशीनाथ चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष शहादत हुसैन, मो सज्जाद, मो इसराइल, रविरमण, गौरव कुमार, मनोज दास सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

