बाराहाट. राष्ट्रीय एकता दिवस पर बाराहाट थाना परिसर में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष महेश कुमार ने, जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. सभी पुलिस पदाधिकारी थाना परिसर से निकलकर भेड़ा मोड़ चौक पहुंचे और इस दौरान रन फॉर यूनिटी को लेकर नारे भी लगाया. राष्ट्रीय एकता को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी ने पहले परिसर में शपथ ली. इसके बाद अधिकारियों का काफिला चौक से पुनः थाना परिसर पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

