बांका. गत दिनों समुखियामोड़ चौक के समीप से चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने गुरुवार को बाराहाट थाना क्षेत्र के हिजरार गांव से खेत जोताई करने के दौरान बरामद कर लिया है. साथ ही ट्रैक्टर चला रहे एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी कमलकिशोर कापरी ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि ट्रैक्टर कर टायर बदलवाने के लिए समुखियामोड़ स्थित दीपक चौधरी के दुकान पर लगाया था. टायर बदलने के दौरान रात हो जाने के कारण ट्रैक्टर को दुकान पर ही छोड़कर घर जाना पड़ा. दूसरे दिन सुबह में जब ट्रैक्टर को लेने के लिए दुकान पर पहुंचा तो ट्रैक्टर गायब पाया. जिसके बाद काफी खोजबीन के दौरान पता चला कि मेरे ट्रैक्टर बाराहाट थाना क्षेत्र के हिजरार गांव में है. जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और चोरी की ट्रैक्टर को उक्त गांव स्थित खेत जोताई करने के दौरान बरामद कर लिया गया. जबकि ट्रैक्टर चला रहे उक्त गांव निवासी परवीन कुमार पासवान को भी हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है