धोरैया. विधानसभा चुनाव को लेकर धोरैया के 20 सेक्टर में सीएपीएफ जवानों ने शनिवार को एरिया डोमिनेशन को लेकर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस जवानों ने धोरैया प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में घूम-घूम कर लोगों को निर्भिक होकर मतदान करने का संदेश दिया. धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न जगहों पर पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए लोगों को निर्भिक तरीके से मतदान करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और निर्भिक चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन कमर कस कर तैयार है. इस दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर वोट डालने में कोई धमकता है, तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें. पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखायेगी. कहा कि कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जायेगी. पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विधि व्यवस्था भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. पुलिस ने वारंटी के घर पर भी लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया. एरिया डोमिनेशन में सेक्टर पदाधिकारी विभाग कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

