बाराहाट.
शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है. पिछले दिनों न्यायालय द्वारा धारा 126 के तहत जिन लोगों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया था, उन लोगों को पुलिस ने निर्गत नोटिस का तामिला नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसे बांका जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी नोटिस के आलोक में संबंधित लोगों ने न तो थाना में न ही न्यायालय में पहुंचकर कानूनी कार्रवाई का सामना किया. जिसके बाद न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आलोक में कुल 17 लोगों को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से गिरफ्तार कर रविवार को बांका जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि मतदान को लेकर जारी दिशा निर्देश का प्रशासन शक्ति से अनुपालन करेगी और हर हाल में मतदान के दिन शांति व्यवस्था कायम रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

