15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक स्नान के बाद पापहारिणी सरोवर के घाटों पर गंदगी का अंबार

कार्तिक मास के पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गयी गंदगी से पापहारिणी सरोवर के घाटों की स्थिति बिगड़ गयी है.

बौंसी. कार्तिक मास के पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गयी गंदगी से पापहारिणी सरोवर के घाटों की स्थिति बिगड़ गयी है. सुबह से ही हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे, लेकिन स्नान समाप्त होते ही जगह-जगह प्लास्टिक, पूजा सामग्री, कपड़े और खाद्य पदार्थों के पैकेट बिखरे नजर आये. इतना ही नहीं सरोवर के जल में थर्मोकोल और प्लास्टिक के थालियों में दीपक रखकर पानी में छोड़ा गया है और उन थर्मोकोल को पानी में ही छोड़ दिया गया है जो अब किनारे पर जमा हो गया है. नगर पंचायत की ओर से सफाई की व्यवस्था की गयी थी, मगर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने से कचरा हटाने में दिक्कतें आ रही है. दोपहर तक सफाई कर्मी घाटों की सफाई में जुटे रहे, लेकिन अब तक इसकी सफाई नहीं हो पायी है. स्थानीय दुकानदारों और मंदार घूमने आये लोगों ने बताया कि हर साल कार्तिक स्नान के बाद घाटों पर यही स्थिति बन जाती है. उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि श्रद्धालुओं के लिए कचरा डालने की अलग व्यवस्था की जाये और सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाये. पर्यावरण प्रेमियों ने भी लोगों से अनुरोध किया है कि वे आस्था के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखें ताकि पवित्र सरोवर और आसपास का वातावरण दूषित न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel