अमरपुर. थाना क्षेत्र के रानीकित्ता-कसबा मुख्य पथ पर विदुआ गांव के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक समेत तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मैनमा ओपीध्यक्ष अयांश रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों जख्मियों को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी मैनमा ओपी क्षेत्र के मंझगांय गांव निवासी पिकअप चालक मेहरूम यादव का पुत्र अमर रंजन, वाहन पर सवार मंझगांय गांव निवासी पंकज यादव का पुत्र अंकुश कुमार एवं नवीन यादव का पुत्र पीयूष कुमार का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए तीनों को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी पीयूष कुमार ने बताया कि वह रविवार की सुबह पिकअप लेकर कसबा जा रहा था. तभी विदुआ गांव के समीप मुख्य सड़क पर अचानक एक महिला आ गयी, जिसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. उधर मैनमा ओपीध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी अवस्था में वाहन में फंसे सभी जख्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा उन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. घटना स्थल से दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

