बांका. बांका विधानसभा के भावी निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा है कि बांका की जनता लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है. स्थानीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहद दयनीय है. अस्पतालों में न डॉक्टर समय पर उपलब्ध हैं, न ही पर्याप्त दवाइयां और न ही आधुनिक उपकरण मौजूद है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ नाम का है. आम जनता को इसका कोई लाभ नही मिल रहा है. लोगों को अपना इलाज कराने के लिए जिले से बाहर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विफलता का परिणाम है. जनता ने जिन पर भरोसा किया, उन्होंने सत्ता में रहकर भी कोई काम नही किया. बांका के जनप्रतिनिधि केवल वादों और भाषणों तक सीमित हैं. अब समय आ गया है कि इसका जबाव जनता देगी और परिवर्तन करेगी. आगे कहा कि आगामी विस चुनाव में जनता का समर्थन और विश्वास मिला तो बांका में एक मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था स्थापित किया जायेगा. आधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल विकसित करने और हर पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ करने की पहली प्राथमिकता सूची में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

