शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार का शोर रविवार की शाम पांच बजे थम गया. इसके साथ ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से भयमुक्त वातावरण में बिहार विधानसभा का चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. रविवार की शाम थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के जवानों ने दर्जनों गांव में फ्लैग मार्च किया. इस क्रम में खपड़ा, मिर्जापुर, प्रतापपुर झखरा, जोगनी, कसबा सहित दर्जनों गांव में जवानों ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से भयमुक्त होकर मतदान केद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील की. इस दौरान कई संवेदनशील ठिकानों पर फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने जांच पड़ताल भी की. साथ ही कई चार चक्के वाहनों की डिक्की की तलाशी लेने के साथ-साथ बाइक के डिक्की की तलाशी ली गयी. फ्लैग मार्च किये जाने से असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों में हड़कंप मच गया. विदित हो कि क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कल 166 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. जहां इन मतदान केंद्र को चार जोनल में बांटकर 18 सेक्टर बनाया गया है. जहां इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्धसैनिक बल के जवान रहेंगे. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी बुथों पर जाने वाले सड़कों पर पुलिस की गश्ती रहेगी ताकि मतदाता भय मुक्त वातावरण में मतदान केद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

