शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की रामचुआ पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 168 बड़ी खौजरी गांव में पिरामल फाउंडेशन की ओर से सेविका आरती कुमारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर एक सामान्य गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गर्भवती माताओं को गोद भराई की परंपरा, महत्व और स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो राधा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि गर्भवती महिलाएं मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से मजबूत रहे. सेविका आरती कुमारी ने बताया कि गोद भराई एक सांस्कृतिक रस्म होने के साथ-साथ, मां और गर्भस्थ शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिये लाभकारी होती है. इससे समाज से जुड़ाव और सहयोग की भावना भी बनती है. गोद भराई के दौरान उपस्थित महिलाओं को उचित पोषण, समय पर जांच और आयरन-फोलिक एसिड टैबलेट्स के महत्व के बारे में भी बताया गया. इस आयोजन में पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो राधा का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पोषण व गर्भवस्था के दौरान जरूरी सावधानियों पर चर्चा की और समुदाय को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

