बौंसी. बौंसी थाना परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. मौके पर थाना परिसर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार नंदन सिंह और बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की. इसके बाद एमके पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम समापन पर सभी विद्यार्थियों को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सभी पुलिसकर्मियों ने एकता की शपथ ली. मौके पर इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश फैलाना है. उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में जो योगदान दिया, उसे सदैव याद किया जायेगा. इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह एमके पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजू सिंह, प्रिंसिपल निजात खान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

