मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में पीजी की रिक्त सीटों पर ऑन स्पाॅट नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ होगी. संबंधित विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 17 व 18 दिसंबर तक सीट बुक करते हुए नामांकन कराएंगे. इसके बाद 19 दिसंबर तक विद्यार्थियों के लिए पंजीयन करना भी अनिवार्य किया गया है. बताया जाता है कि वर्तमान में अपने सभी पीजी विभागों व पीजी सेंटरों में पीजी सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया संचालित कर रहा है. इसके तहत अब तक तीन मेधा सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न करायी जा चुकह है. इस क्रम में तीनों मेधा सूची में शामिल कुल 4256 विद्यार्थियों में से कुल 3059 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. इसमें कला संकाय के 2371, विज्ञान संकाय के 586 तथा वाणिज्य संकाय के 102 विद्यार्थी शामिल हैं. अब विश्वविद्यालय रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए इन स्पाट प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सूचना प्रकाशित कर दिया है. इसके अनुसार स्नातकोत्तर शैक्षणिक सत्र 2025-27 के सेमेस्टर-एक में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों व स्नातकोत्तर केंद्रों में नामांकन के लिए नए सिरे से आज व कल आवेदन प्राप्त किया जाएगा. इसके तहत इच्छुक विद्यार्थी 700 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे. आनलाइन आवेदन करने के बाद 17 व 18 दिसंबर तक सीट बुक करते हुए नामांकन कराएंगे. इसके बाद 19 दिसंबर तक विद्यार्थियों के लिए पंजीयन करना भी अनिवार्य किया गया है. नामांकन के लिए विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट-तीन का टीआर अंक पत्र या वेब कापी के आधार पर मुंगेर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा तथा आवेदन करने के लिए अपार आईडी दर्ज करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

