12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संशोधित… प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के टेक्नीशियन को दिया गया ऑन जाॅब ट्रेनिंग

टेक्नीशियन को दिया गया ऑन जाॅब ट्रेनिंग

बांका1 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रुक्मिणी देवी हनुमदास राजगढ़िया सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका में बीते कई माह से रूफटाॅप सोलर पैनल इंस्टाॅलेशन टेक्नीशियन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा है. इसके तहत को रूफटाॅप सोलर पैनल इंस्टाॅलेशन टेक्नीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को भागलपुर भेजकर दो दिवसीय का ऑन जाॅब ट्रेनिंग मंगलवार को संपन्न कराया गया. इसकी माॅनिटरिंग संस्थान के ग्रुप अुनदेशक मो. शहजाद अख्तर व विद्युत अनदेशक अशोक मौर्य ने की. प्रशिक्षुओं ने संबंधित कंपनी के कार्य क्षेत्र अलीगंज स्थित आनंद मार्ग काॅलोनी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाये जा रहे सोलर पैनल को देखा और इसकी एक-एक विधियों को प्रायोगिक तौर पर अध्ययन किया. साथ ही स्वयं भी इस कार्य को प्रशिक्षण के उद्देश्य से पूरा किया. संस्थान के प्राचार्य शाश्वत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अबतक छह बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों सम्मिलित हुए थे. प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें संबंधित विभाग की ओर से इस योजना के तहत कार्य आवंटित किये जायेंगे. आगे बताया कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण होता है, जिसमें प्रशिक्षुओं को संस्थान में पांच दिन संस्थान में प्रशिक्षित किया जाता है और दो दिन क्षेत्र में प्रायोगिक तौर पर ट्रेनिंग मुहैया कराये जाते हैं, जिसे ऑन जॉब ट्रेनिंग के नाम से जाना जाता है. यह सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल है और इसका निःशुल्क प्रशिक्षण सरकार स्तर पर कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel