22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय नवमी पर महिला श्रद्धालुओं ने की आंवला पेड़ की पूजा-अर्चना

श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम आंवला पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना कर ब्राम्हण से कथा का श्रवण किया.

-धागा लपेट कर परिक्रमा करते हुए की सुख, शांति व समृद्धि की कामना कटोरिया. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानि अक्षय नवमी के मौके पर गुरूवार को कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्र में महिला श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ आंवला पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना की. इस क्रम में भगवान विष्णु की पूजा-आराधना करते हुए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम आंवला पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना कर ब्राम्हण से कथा का श्रवण किया. फिर पेड़ में धागा लपेटते हुए परिक्रमा की. इस क्रम में श्रद्धालुओं ने ब्राम्हण को श्रृंगार सामग्रियों सहित कुष्मांड दान भी किया. कई श्रद्धालुओं ने आंवला पेड़ के नीचे ही खिचड़ी पकाकर उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. अक्षय नवमी के मौके पर आंवला पेड़ का पत्ता व फल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. विदित हो कि आंवला पेड़ की छाया में बैठना व भोजन ग्रहण करना काफी शुभ माना जाता है. कटोरिया रेफरल अस्पताल परिसर में आंवला पेड़ के नीचे आचार्य बबलू पांडेय ने अक्षय नवमी महात्म्य की कथा भी सुनाई. इसके अलावा कटोरिया ठाकुरबाड़ी परिसर एवं कठौन स्कूल कैंपस में भी आंवला पेड़ की पूजा-अर्चना करने काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंची. ठाकुरबाड़ी में आचार्य प्रमोद पांडेय ने उपस्थित महिलाओं केा अक्षय नवमी की कथा का श्रवण कराया. -चांदन में भी विधि-विधान से हुई आंवला वृक्ष की पूजा चांदन. चांदन प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत के पांडेयडीह गांव में अक्षय नवमी के अवसर पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा आंवला वृक्ष की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. साथ ही भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजन भी की गई. इस क्रम में वृक्ष की छाया में ब्राम्हणों को भोजन भी कराया गया. यहां श्रद्धालुओं ने भी दही-चूड़ा का भोजन किया. कई श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष के नीचे खिचड़ी बनाकर भोजन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel