कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुढ़ियाडीह गांव में रविवार को उत्पाती सांड के हमले से एक वृद्ध किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी वृद्ध के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है. सुढ़ियाडीह गांव निवासी जख्मी किसान शीतल यादव (80वर्ष) पित स्व टोपलाल यादव को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी वृद्ध को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सांड के उत्पात से किसान व ग्रामीण दहशत में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

