मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहनों को अधिकारी ने किया रवाना
बौंसी. आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार रवि ने मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहनों को रवाना किया. प्रखंड मुख्यालय से अंचल कार्यालय परिसर से वाहनों को रवाना करने से पहले सीओ ने सभी वाहनों के चालकों और अंचल के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें. सीओ ने बताया कि मतदान के दिन प्रत्येक वाहन में आवश्यक सामग्री ईवीएम, वीवीपैट, मतदाता सूची, और अन्य चुनाव संबंधी दस्तावेज देकर मतदान कर्मियों को जिला से उनके मतदान केंद्र भेजा जायेगा. सुरक्षा की दृष्टि से सभी वाहनों के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. सीओ ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरी हो. इसी को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सारी तैयारियां की जा रही है. शनिवार को भारी संख्या में पिकअप व अन्य वाहन जिला भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

