सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में व्यवस्था का लिया जायजा
बांका. विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस निमित्त आगामी 24 अगस्त को होने वाले एनडीए के बांका विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू नेता महेश्वर हजारी सहित कई वरीय नेता सम्मिलित होंगे. गुरुवार को चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में प्रस्तावित इस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल पहुंचे. मौके पर कहा कि 24 अगस्त को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के उप मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी घटक दलों के मुख्य नेताओं की उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम में विधानसभा के सभी बूथ और समाज के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. इसके लिए विशेष रूप से संपर्क किया जा रहा है. उन्हें आने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं से अपील होगी कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में टाउन हॉल में पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. उन्होंने नगर भवन में चल रही तैयारी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुझाव दिये.मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ विनीता प्रसाद, सुरेश चौधरी, महेश गुप्ता, उज्ज्वल सिन्हा, उपेंद्र चौधरी, सुभाष साह, मुकेश सिन्हा, पंकज घोष, विकास चौरसिया, नवनीत आनंद, सौरभ कुमार ,राहुल गुप्ता, पूरनलाल टुडू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

