-बाराहाट के भेड़ामोड़ मैदान में बांका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को किया संबोधित, लालू राज पर किया प्रहार
बाराहाट. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बाराहाट प्रखंड के भेड़ामोड़ मैदान में बांका विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि वे लगातार चुनावी दौरे पर हैं और दावे के साथ कह सकते हैं कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आज राज्य में विकास और रोजगार के नये संदेश लिखे जा रहे हैं. उन्होंने खासतौर पर जीविका दीदियों को रोजगार के लिए दिये जाने वाले आर्थिक मदद का भी जिक्र किया. कहा कि सरकार महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की ओर मजबूती के साथ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि लालू राज में पहले एक दिन में एक-दो घंटे ही बिजली उपलब्ध हो पाती थी. अब बिजली निर्बाध रूप से लोगों को उपलब्ध रहती है. जिसका सारा श्रेय नीतीश सरकार को जाता है. जहां पूर्व में बिहार की राजधानी पटना में गुंडे मवाली दौड़ा करते थे, वहां अब मेट्रो सेवा दौड़ रही है. प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने भी वोट देने की अपील की. साथ ही विकास कार्यों को रखा. कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामानंद चौधरी, मृणाल शेखर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, महामंत्री हीरालाल मंडल ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया. मौके पर पार्टी के अविनाश सिंह, सुभाष साह, शंकर चौधरी, अजय दास, महेश कुमार गुप्ता, राजु सिंह, दुर्गेश मिश्रा सहित एनडीए नेता मौजूद थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सुनने के लिए काफी भीड़ मौजूद थी. उन्होंने मंच से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में समर्थन मांगा और रिकाॅर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की.नीतीश कुमार पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का दाग
रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में तकरीबन 20 साल से एनडीए समर्थित नीतीश कुमार की सरकार चली आ रही है, लेकिन लंबे समय में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग पाया, जो यह दर्शाता है कि एनडीए समर्थित सरकार किस पारदर्शिता के साथ कार्य करती है और लोगों की अपेक्षाओं को साकार करती है. कहा कि एनडीए की सरकार लोगों के विकास, रोजगार, सुरक्षा, बिजली, रोजगार के लिए जानी जाती है, जबकि पूर्व की सरकार जंगल राज के लिए जानी जाती है. उन्होंने मंच से लोगों की ओर जोरदार आवाज में कहा कि जब बिहार विकास की गाथा लिखेगा, तभी देश सही मायने में विकास की पथ पर दौड़ेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हेलीपैड पर ही अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया. रक्षा मंत्री तकरीबन 35 मिनट तक मैदान पर रुके.आरक्षण के मुद्दे को सेना से जोड़ रहे विपक्षी
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया. कहा कि आज विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के फिराक में इस कदर गिर गये हैं कि वह आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे को भी सेनाओं से जोड़कर देखते हैं. उन्होंने कहा कि आरक्षण के वह भी पक्षधर हैं. उन्होंने भी गरीब दबे-्कुचले समाज के लिए आरक्षण की वकालत की है, लेकिन देश की सुरक्षा के साथ कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने हालिया घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए अंतरराष्ट्रीय परिपेक्ष में भारत की बढ़ती छवि का भी उल्लेख किया. कहा कि आज देश में ऐसा प्रधानमंत्री है, जो किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के साथ आंख से आंख मिलाकर बातें कर सकता है. जब कुछ मुट्ठी भर लोगों ने कायरतापूर्ण कार्य करते हुए पुलवामा में पर्यटकों पर एक विशेष जाति को टारगेट करते हुए उनकी हत्याएं की तो केंद्र की एनडीए सरकार ने सेना को खुली छूट देकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया है. रोका नहीं है. जब तक देश के खिलाफ बाहरी शक्ति कायरतापूर्ण कार्य करेगी. देश ऐसे साजिश को बेनकाब करते हुए उनके खिलाफ ऑपरेशन जारी रखेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

