बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के भाग गांव में मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया. शुक्रवार को भवन का शिलान्यास करते गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतर जगह मिल पायेगा. शिलान्यास से पूर्ण विधिवत पूजा अर्चना और भूमि पूजन किया गया. मालूम हो कि गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री के विशेष अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा 14 लाख 99 हजार की राशि से मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत यहां पर सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. ग्राम वासियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि भवन बनने से गांव की अनेक समस्याओं का समाधान होगा और सभी कार्यक्रम एक ही स्थान पर संपन्न हो सकेंगे. इस मौके पर भाजपा नेता दिगंबर यादव, अशोक मिश्रा, अमित दुबे, राघवेंद्र मिश्रा, सुखदेव यादव, कोको ठाकुर, कौशलेंद्र मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

