चांदन. थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में छापेमारी कर चांदन पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गत 5 सितंबर को हरकट्टा मोड़ के समीप पुलिस वाहन को देखकर भाग रहे एक युवक को चांदन पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा था, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा था. पकड़ाए गये युवक की मोबाइल के जांच के दौरान एक कट्टा का फोटो मिला था, युवक से पूछताछ के क्रम में उसी की निशानदेही पर कोरिया निवासी आशीष यादव के घर से पुलिस ने एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया था. इस मामले में कोरिया गांव निवासी पप्पू यादव पिता भुवनेश्वर यादव व भागने वाले युवक मनोज यादव पिता हूरो यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. नामजद अभियुक्त पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया था, जबकि फरार चल रहे नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. गुरुवार की रात्रि थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार व पुअनि राहुल कुमार की टीम ने पुलिस बलों के सहयोग से उसे घर से गिरफ्तार कर लिया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

