कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग से अनाया पेट्रोल पंप तक बनेगा पीसीसी कटोरिया. बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा कटोरिया में बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का रविवार को सांसद गिरिधारी यादव ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. देवघर रोड में तुरी टोला के समीप कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग से अनाया पेट्रोल पंप तक बनने वाले पीसीसी सड़क के निर्माण पर दस लाख की राशि खर्च होगी. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि अनाया पेट्रोल पंप के उदघाटन कार्यक्रम में मंत्री व विधायक के साथ शामिल हुआ था. जिसमें पंप तक जाने वाली कच्ची पथ की स्थिति काफी बदहाल थी. मुझे लगा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पीसीसी का निर्माण करा दिया गया होगा, लेकिन जब इस समस्या के निदान की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, तो उन्होंने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी. जिसका शिलान्यास भी समारोहपूर्वक कर दिया गया. कार्यक्रम के दौरान अनाया पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर सह बिहार युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अजय कुमार तांती ने सांसद सहित उपस्थित अतिथियों को बारी-बारी से अंग-वस्त्र व बुके भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता हरिहर तांती, विवेक रंजन, दिलीप यादव, कमल यादव, सिकंदर तांती, विकास तांती, पूरन मंडल, रोहित तांती, विनोद तांती, इंदु तांती, मुन्ना तांती, डोमन रय, नौरंगी तुरी, सुधांशु सिंह, अशोक तांती, बजरंगी तांती, डब्लू तांती, बबलू, प्रकाश तांती, कंचन तांती, कुलदीप तांती, सुनील तांती, कपिलदेव मंडल आदि मौजूद थे. यात्री टिकट ही नहीं कटाएंगे, तो रूट में ट्रेन कैसे बढ़ेगा सांसद गिरिधारी यादव ने स्थानीय लोगों को टिकट कटाकर ही ट्रेन में सफर करने को लेकर जागरूक किया. साथ ही कहा कि यात्री यदि टिकट ही नहीं कटाएंगे, तो इस रूट में ट्रेन कैसे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से मांग करके कटोरिया स्टेशन पर अगरतल्ला एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कराया. जिससे यात्रियों की पुरानी मांग भी पूरी हुई. उन्होंने कहा कि बांका-देवघर भाया कटोरिया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है, लेकिन अधिकांश लोग बेटिकट सफर करते हैं. ऐसे में इस रूट पर ट्रेन की संख्या कैसे बढ़ेगी. सांसद ने क्षेत्र के लोगों से टिकट कटाकर ही ट्रेन में सफर करने को लेकर जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

