आनंदपुर थाना क्षेत्र के गौरा-मांझीडीह गांव की घटना
कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत पूर्वी कटसकरा पंचायत के गौरा-मांझीडीह गांव में शनिवार को बच्चों के झगड़े के बाद बड़ों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस क्रम में लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से प्रहार कर मां व बेटी को जख्मी कर दिया. मारपीट में गौरा-मांझीडीह गांव निवासी संजय यादव की 55 वर्षीया पत्नी फूलिया देवी व 21 वर्षीय पुत्री चंपा देवी घायल हुई हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. जख्मी फूलिया देवी ने बताया कि बच्चों के झगड़े के बाद उसका देवर टेकलाल मांझी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर टेकलाल के अलावा उसकी पत्नी मालती देवी ने भी मिलकर उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की. बचाने पहुंची शादीशुदा पुत्री चंपा कुमारी पर भी पथराव कर सिर फोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

