बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न जगहों से कई तस्कर व शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बौंसी थाना के भलजोर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में टाटा कंपनी का इंडिगो चार चक्का वाहन से एक अभियुक्त मो मोहसिन, जिला मुंगेर को कुल 119.280 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया. वहीं कटोरिया थाना के उदयपुरा गांव में किये गये छापेमारी में रामकिशुन दास को चार लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. कटोरिया के नागराज लाइन होटल के पास से छापेमारी में शशिकांत मंडल, इनारावरण को पांच लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा कटोरिया के ही करझौसा मोड़ के पास कांग्रेश तांती को शराब सेवन के आरोप में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप मं छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से वे जुर्माना देकर मुक्त हुए. उधर शुक्रवार को कटोरिया थाना के जमुआ मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में एक बोलेरो पिकअप पर सवार दो अभियुक्त चंदन कुमार, जिला-देवघर एवं श्रीकांत यादव को 74 पेटी में 888 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. एवं वाहन को जब्त किया गया. कटोरिया के जमदाहा पुल के पास वाहन जांच के क्रम में ऑटो रिक्शा वाहन से दो अभियुक्त बीरबल कुमार मंडल दोमुहान बांका एवं रूपेश कुमार को 40 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. एवं वाहन को जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

