बांका. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने नगरपरिषद बांका अंतर्गत नायाटोला मोहल्ला के वरिष्ठ अधिवक्ता अंबर मुखर्जी के आवास पर बुद्धिजीवी वर्ग के सम्मानित लोगों के साथ शनिवार को बैठक की. बैठक में क्षेत्र के विकास की चर्चा हुई. उपस्थित लोगों ने नया टोला में सड़क की समस्या से पूर्व मंत्री को अवगत कराया. जिसपर स्थानीय विधायक ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस सड़क के निर्माण की बात आप सभी कर रहे हैं, उस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु हो जोयगा. सड़क बन जाने से किसी भी प्रकार की आवाजाही में परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर नगर परिषद बांका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, शिबू सिंह, गुड्डू झा, पीबीएस कॉलेज के सेवानिवृत प्रो श्रीवास्तव, बिपिन सिंह, उज्ज्वल कुमार सिन्हा, अमर प्रताप सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

