इनारावरण सरकारी धर्मशाला में जदयू नेताओं ने किया स्वागत
प्रतिनिधि, कटोरियाभवन निर्माण विभाग बिहार के मंत्री जयंत राज की धर्मपत्नी शिल्पी सुरभि लगातार तीसरे वर्ष सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबाधाम जा रही हैं. उनके साथ बहन दीक्षा सुरभि, ननद प्रो कुसुम भारती, गौरव चौधरी समेत 11 कांवरियों की टीम भी बाबाधाम की तीर्थयात्रा पर हैं. सोमवार को सभी बाबाधाम में जलार्पण करेंगे. उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज घाट से पैदल यात्रा करते हुए चौथे दिन पूरी टीम सरकारी धर्मशाला इनारावरण पहुंची. जहां जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य औंकार यादव के नेतृत्व में जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की टीम ने उनका स्वागत किया. इस क्रम में कांवरिया शिल्पी सुरभि ने कहा कि श्रावणी मेला के समापन के बाद भादो माह में भी काफी संख्या में श्रद्धालु कांवर यात्रा कर रहे हैं. देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे कांवरिया निर्भिक होकर सुगमतापूर्वक यात्रा कर रहे हैं. संपूर्ण कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं को सुरक्षा, शौचालय, स्नानागार सहित अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. सभी सरकारी धर्मशालाओं व पर्यटन विभाग के कैफेटेरिया में ठहराव, शौचालय, स्नानागार, साफ-सफाई आदि की पुख्ता व्यवस्था है. यह बिहार सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मौके पर पूर्व उपप्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, उमेश यादव, प्रदीप यादव, नागेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

