कहारटोली व पड़मान आंगनबाड़ी केंद्रों पर चला मतदाता जागरूकता अभियान कटोरिया. आगामी 11 नवंबर को होने वाले कटोरिया विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्येश्य से शनिवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. सीडीपीओ वंदना दास के निर्देशन में कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत कहारटोली आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 व जमदाहा पंचायत के पड़मान आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कहारटोली आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी की मौजूदगी में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रंगोली बनाकर व मेंहदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया. रंगोली व मेंहदी के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. यहां पोषक क्षेत्र की महिलाओं व किशोरियों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई. मुहल्ले का भ्रमण करने के क्रम में कई जागरूकता नारे भी लगाए गए. जिसमें ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’, ‘जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है’, आदि नारे शामिल हैं. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका पार्वती देवी, विद्या देवी, रानी कुमारी, उमा कुमारी, उत्तिमा कुमारी, सोमिता घोष, लखी देवी, जूली देवी, वीणा देवी, अनिता देवी, सहायिका नीलम देवी के अलावा काफी संख्या में महिलाएं व किशोरी मौजूद थी. वहीं जमदाहा पंचायत के पड़मान आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला पर्यवेक्षिका रानी पिंकी की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस क्रम में रंगोली बनाकर व महिलाओं की हथेली पर मेंहदी लगाकर शत-प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को जागरूक व प्रेरित किया गया. आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिलाओं ने प्रभात-फेरी निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस दौरान ‘ना जाति पे ना धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे’, ‘घर-घर संदेश दो, वोट दो, वोट दो’, ‘हर वोट कीमती है, वोट देने की सबसे विनती है’ आदि नारे भी लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

