शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में शादी के एक साल बाद ही दहेज में एक लाख की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार बेलारी गांव के भोपाल पासवान के पुत्र अजय पासवान की शादी भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलम गांव के जमादार पासवान की पुत्री मौसम कुमारी से पिछले वर्ष 2024 में हुई थी. इस बीच मौसम कुमारी को एक पुत्र भी हुआ, लेकिन अब उसके पति, ससुर और सास व जेठानी के द्वारा दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा. जब मौसम कुमारी ने प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो उसके पति अजय पासवान, ससुर भोपाल पासवान, सास बुलबुल देवी, जेठानी पूजा देवी ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए घर से बाहर करते हुए रखने से साफ इनकार कर दिया. वहीं आरोपी अजय पासवान सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए बदनाम करने और फंसाने की साजिश बताया है. घटना की सूचना पर मौसम कुमारी की मां अपनी पुत्री को साथ लेकर थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए पति, ससुर, सास और जेठानी पर केस दर्ज करने की मांग की. उधर पुलिस पदाधिकारी ने पीड़िता मौसम कुमारी को महिला थाना बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

