जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमपुर गांव में ससुराल वालों ने पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी. मामले में मृतका के मायके से पहुंचे सदस्यों ने ससुराल वालों के विरुद्ध मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. मृतका की पहचान दुलमपुर गांव निवासी गुड्डू राय की 19 वर्षीया पत्नी कलावती देवी के रूप में है. सूचना पर पहुंची जयपुर थाना की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मृतका कलावती देवी के पिता शंभु राय ग्राम बाबूपुर (झारखंड) के बयान पर केस दर्ज हुआ है. मृतका अपने पीछे एक वर्ष के पुत्र भी छोड गई. ससुराल पक्ष के लोग मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं. इधर, घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है. जयपुर थाना की पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

