मकर संक्रांति को लेकर बाजार हुआ गुलजार
तिल, गुड़ सहित अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ रही भीड़
बांका. जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर में अचानक भीड़ बढ़ गयी है और लोग पर्व को अंतिम तैयारी देने में जुटे हुए हैं. खास कर मंदार के क्षेत्र में यह पर्व लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व में आम लोगों को मिठास से लेकर अन्य सामग्री में महंगाई की मार देखने को मिल रही है. जैसे-जैसे पर्व का समय नजदीक आ रहा है, ठीक उसी तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है. रविवार को बाजार में पर्व की सामग्री खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी. दोपहर के बाद बाजार में खरीदारी के लिए महिला एवं पुरुषों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. लोग इस पर्व में खास कर गुड़, मुड़िया चावल, तिल, सिसबा, गोलनी, चूड़ा सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे थे.दुकानों पर है तिलकुट की भरमार
तिलकुट की मांग को देखते हुए स्थानीय दुकानदार के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर तिलकुट की दुकानें सजायी गयी है. लगभग सभी दुकानों पर तिलकुट की भरमार है, जबकि कई स्थानों पर लाई व तिलकुट की अस्थायी दुकानें सजी हैं. वहीं बाजार के किराना दुकानों पर भी काफी गहमा-गहमी देखी जा रही है. लोग पर्व को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा घरेलू सामान बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं. उधर बाजार में तिलकुट 100 से लेकर 400 रुपये तक बिक रहा है, जबकि सामान्य तिलकुट की कीमत 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक रहा है.मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
इस संबंध में बौंसी गुरुधाम के पंडित गोपाल शरण ने बताया कि पंचांग के अनुसार 14 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना ही मकर संक्रांति कहलाता है. इसलिए दोपहर 3:13 बजे से शाम 5:20 बजे तक किये गए स्नान, दान और पूजा अत्यंत फलदायी मानी जाती है, जबकि ब्रह्म मुहूर्त स्नान सुबह 4:51 बजे से 5:44 बजे तक है. शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने से विशेष पुण्य और मानसिक शांति प्राप्त होती है.सामग्रियों का बाजार भाव
गुड़ : 45 से 50 रुपये किलो
चूड़ा : 38 से 40 रुपये किलोमुढ़ी : 45 से 50 रुपये किलो
गोलनी : 80 से 100 रुपये किलोसिसबा : 60 से 80 रुपये किलो
काला तिल : 120 से 150 रुपये किलोसफेद तिल : 200 से 230 रुपये किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

