अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर के संदीप पासवान ने मंत्री को फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी थी जान मारने की धमकी फोटो 30 बांका 01 – प्रेस वार्ता करते एसपी व लुधियाना से गिरफ्तार आराेपित संदीप पासवान. बांका. सूबे के भवन निर्माण मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के साथ जान मारने की धमकी मामले का पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अमरपुर पुलिस ने पंजाब प्रांत के लुधियाना से संदीप पासवान को गिरफ्तार किया है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 22 सितंबर को धमकी व आपत्तिजनक पोस्ट मामले में भवन निर्माण मंत्री के बाह्य आप्त सचिव मोहन कुमार सिंह ने लिखित आवेदन दिया था. इसके आधार पर अमरपुर थाना में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमर विश्वास व साइबर डीएसपी अनुपेश नारायण के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की गयी. तकनीकी सेल व अमरपुर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान संदीप पासवान पिता चितन पासवान के रूप में की, जो अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर का निवासी है. जांच में उसका मोबाइल लोकेशन पंजाब के लुधियाना का पाया गया. इसके बाद विशेष पुलिस टीम को लुधियाना भेजा गया. टीम ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसके पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. हालांकि, पुलिस को पहले यह आशंका थी कि किसी बड़े गिरोह या ग्रुप के जरिये मंत्री को धमकी दी गयी है. हालांकि, पूछताछ व जांच के बाद इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. छापेमारी दल में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, एएसआइ विनोद कुमार, सिपाही बच्चन कुमार राम व पंकज कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

