धोरैया. धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कुरमा चौक के समीप एक चाय दुकान के पास से चोरी की एक बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के समीप बिना नंबर की खड़ी बाइक को देख दुकानदार से वैध कागजात की मांग की, लेकिन कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति झारखंड के बसंतराय गांव निवासी मो नसीर को गिरफ्तार किया गया. बाइक भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

