लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रयी मंत्री चिराग पासवन ने कठैल मैदान में जदयू प्रत्याशी जयंत राज के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित अमरपुर. अमरपुर प्रखंड के कठैल मैदान में बुधवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित जनसभा को केंद्रीय उपभोक्ता सह खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संबोधित किया. कहा कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अद्भूत विकास कार्य किये जा रहे हैं. बिहार में एनडीए गठबंधन के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य की एक नयी रेखा खींची गयी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाया जायेगा और यह तभी संभव होगा, जब बिहार एक विकसित राज्य के रूप में अपनी प्रसिद्धि बनायेगी. उन्होंने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा देते हुए कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से खास अपील की. उन्होंने 11 नवंबर को एनडीए प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा के पक्ष में मतदान की अपील की ताकि बिहार में रिकार्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बन सके. भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर ने कहा कि आज जनता विकास कार्य को महत्व देती है. बिहार में एनडीए गठबंधन सरकार के द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं, जिसे बिहार की जनता देख व समझ रही है. उन्हाेंने जयंत के पक्ष में मतदान की अपील की. प्रत्याशी सह निवर्तमान मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने पांच सालों के अंदर किये गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अमरपुर विधानसभा की जनता ने सन 2020 में अपना कीमती वोट देकर उन्हें विधानसभा भेजने का कार्य किया था. यहां की जनता के असीम प्यार की बदौलत सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पांच वर्षों के अंदर उन्हें तीन-तीन विभाग का मंत्री बनाया गया. मंत्री पद पर रहते उन्होंने अमरपुर विधानसभा के लिए अनेकों पुल-पुलिया का निर्माण, सड़कों का निर्माण, रजिस्ट्री कार्यालय, बाइपास का निर्माण, मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति से लेकर अनेकों विकास कार्य किये गये हैं. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पांच वर्षों के दौरान जो कार्य किसी कारणवश पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें इस बार पूरा करेंगे. अमरपुर विधानसभा का नाम पूरे बिहार के साथ-साथ देश में प्रथम स्थान पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव व मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश उर्फ विक्की मिश्रा ने किया. मौके पर हरियाणा के राज्य सभा सांसद सुभाष बराला सहित अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

