कटोरिया. संपूर्ण कांवरिया पथ में सावन की तरह भादो माह में भी केसरिया वस्त्रधारी कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुल्तानगंज से जन्माष्टमी तिथि को कांवर उठाने वाले कांवरियों का जत्था रविवार को जिलेबिया मोड़ से लेकर कटोरिया क्षेत्र तक पहुंच चुका है. कांवरियों के ‘बोलबम’, ‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ व ‘हर-हर महादेव’ के नारों व जयकारों से समूचा पथ गुंजायमान हो रहा है. कांवरिया पथ स्थित सभी सरकारी धर्मशाला, कैफेटेरिया व रैन शेल्टरों में काफी संख्या में कांवरियों का ठहराव हो रहा है. यहां कांवरियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. रविवार को दिन के दो बजे तक कभी धूप तो कभी छांव का दौर रहा. फिर अचानक हुई झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदला. इससे पैदल यात्रा कर बाबाधाम जा रहे कांवरियों को काफी राहत मिली. खुशी से सभी कांवरिये नाचते-झूमते बाबा नगरी देवघर की ओर अग्रसर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

